लोगो को डर है कि कहीं योगी सरकार उनके नाम बदलना शुरू न कर दे: अखिलेश

  • Devendra
  • 06/11/2018
  • Comments Off on लोगो को डर है कि कहीं योगी सरकार उनके नाम बदलना शुरू न कर दे: अखिलेश

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस तरह से यह सरकार एक के बाद एक प्रतिष्ठानों के नाम बदलने में जुटी है उसे देख लोगो को इस बात का खतरा सताने लगा है कि कही सरकार उनके नाम बदलना शुरू ना कर दे।

दीपावली की पूर्व संध्या पर अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे श्री यादव ने एक विशेष भेंट मे “यूनीवार्ता” को बताया कि उनके समक्ष कई लोगो ने इस बात की शिकायत की है कि जिस ढंग से प्रदेश की योगी सरकार एक के बाद एक प्रतिष्ठानों के नाम को बदलने में जुटी है। लोगों को डर सताने लगा कहीं एक दिन योगी सरकार उनके भी नाम को बदल सकती है। लोगो की यह बात सुनकर वह खुद भी हैरत में पड़ गये।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक महत्व से ताल्लुक रखने वाले इलाहबाद शहर के अलावा लखनऊ मे बनाये गये इकाना इंटरनेशनल भव्य किक्रेट स्टेडियम का नाम बदले जाने को लेकर लोगो की ओर से इस तरह के सवाल उठाना शुरू किया गया है। इलाहबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया गया है तो लखनऊ में बनाये गये इकाना अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रख दिया है। यही सब देख कर लोग ऐसा बोल रहे है, कही योगी सरकार लोगो के नाम में बदलावना न शुरू कर दे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar