
बिजयनगर। खारीतट सन्देश डिजिटल की ओर से अपने सूधि पाठकों के लिए सही जवाब दाे और जीतों ईनाम प्रतियोगिता शुरू की गई हैं। इसके तहत खारीतट एप्प पर Contest ऑपशन पर साप्ताहिक प्रश्नोत्तरी जारी की जाएगी एवं सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 1000, 750, 500, 250, 100 रूपये के कैश वाउचर दिए जाएंगे। विजेता प्रतिभागियों के नाम खारीतट सन्देश समाचार पत्र में प्रकाशित किये जाएंगे। विजेताओं का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा।