बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) कृषि मण्डी डारेक्टर व जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता हनुमंत सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर कई कार्यकत्ताओ व मित्रगणों ने राठौड़ को कृषि मण्डी चौराहे पर तलवार भेंट कर व माला ओर साफा पहनाकर किया भव्य स्वागत साथ ही केक काटकर जन्म दिन मनाया, वही राठौड़ ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया इस अवसर पर सथाना सरपंच अशोक साहू, जैन सोश्यल ग्रुप के सचिव विकास चौरडिया, पत्रकार अशोक बाबेल, पूर्व पार्षद गोपाल रावत, राजेशकुमार, हेमन्त नौलखा सहित अनेक कार्यक्रत्ता व मित्रगण उपस्थित थे।
- 01glld3citdecc4m6kba
- 16/11/2017
- Comments Off on जिला परिषद सदस्य राठौड़ का जन्मदिन मनाया