जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस के बस से टकराने पर चार लोगों की मौत गई तथा आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाने से घायल हुए लोगों को अस्पताल लेकर जा रही एम्बुलेंस क्षेत्र के छापी गांव के पास बस से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक थान सिंह, कोकिला निवासी बंजरिया एवं बोखला की ललिता तथा उसका दस वर्षीय बेटे की मृत्यु हो गई। घायलों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण किया।
- Devendra
- 09/11/2018
- Comments Off on एंबुलेंस के बस से टकराने पर चार लोगों की मौत