छत्तीसगढ़: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 36 लक्ष्यों को किया गया शामिल

  • Devendra
  • 09/11/2018
  • Comments Off on छत्तीसगढ़: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 36 लक्ष्यों को किया गया शामिल

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को 2 दिवसीय चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने पहले दिन तीन जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया। डोंगरगढ़ में जनसभा के दौरान राहुल ने छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने यह घोषणा पत्र 24 जिले में अलग-अलग वर्गों के लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार किया है और इसमें विकास के 36 लक्ष्यों को शामिल किया गया है।

घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार के गठन के 10 दिनों के भीतर किसानों को ऋण में छूट देने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न फसलों पर एमएसपी तय करने की घोषणा की है। चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपए और मक्के का समर्थन मूल्य 1700 रुपए तय किया है। इसके साथ ही घोषणा पत्र में घरेलू बिजली बिल की दर को आधा करने, शहरी और ग्रामीण परिवारों को आवास सुरक्षा, सभी वर्ग के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल देने, राजीव मित्र योजना के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है।

महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हर पुलिस थाने में वूमेन सेल के गठन का प्रस्ताव रखा गया है। अल्प संख्यक समुदाय के लोगों के लिए नौकरी और व्यापार में अवसर बढ़ाने, हेल्थ केयर सेवाओं के विस्तार के तहत 6 मेडिकल कॉलेजों को मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में तब्दील करने की बात कही गई है। शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात कही गई है। इसके अलावा लघु वनोपज की एमएसपी तय करने, तेंदुपत्ता श्रमिकों को 4 हजार स्र्पये प्रति बोरा बोनस देने वर्ग तीन व चार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और पुलिस परिवारों को पेंशन में वृदि्ध जैसी बातों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar