गुलाबपुरा। कस्बे के दिगम्बर जैन मंदिर में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मनाया। अभिषेक कर विश्व शांति के लिए शांतिधारा की गई। भगवान महावीर स्वामी की पूजा कर मोक्ष कल्याणक का अर्ध चढ़ाया। दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 16 परिवारों की ओर से शांतिधारा की गई। भगवान महावीर स्वामी व नव देवताओं की पूजा कर अर्ध चढ़ाए गए। निर्वाण कांड की पूजा कर मोक्ष कल्याणक पर अर्ध के साथ निर्वाण लड्डू चढ़ाए। महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर दीपावली पर मंदिर की शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाने का शौभाग्य कुंदनमल, नवनीत कुमार पाटनी परिवार को मिला। इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने बधाई गीत गाए।
- Devendra
- 10/11/2018
- Comments Off on भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर लड्डू चढ़ाए