
बिजयनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर को बीएसएफ के जवानें के साथ पुलिस दल ने कस्बे के मुख्य मार्गो का रूट मार्च किया। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के मध्यनजर बीएसएफ के जवानों ने थानाप्रभारी भवानीसिंह सहित पुलिस जवानों के साथ चिकित्सालय, कृषि मंडी रोड, महावीर बाजार, बालाजी रोड़, स्टेशन रोड़, रेल्वे फाटक रोड़, पीपली चौराहा पर रूट मार्च किया।