
बिजयनगर। कस्बे के बंगाली नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित चार दिवसीय श्री श्यामा काली पूजा महोत्सव शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बंगाली समाज के सभी युवा युवतियां व बच्चे मूर्ति जुलूस में शामिल हुए। जुलूस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित नोहरे से डीजे व ढ़ोल के साथ शुरू हुआ जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ निकटवर्ती खीरियां तालाब में मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर मूर्ति की धूमधाम के साथ महाआरती की गई एवं महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर नवयुवक मंडल के पदाधिकारी ए.के. विश्वास, रवि हल्दर, गोपाल धाड़ा, गौतम पोरेल, निमाई सरकार, प्रफ्फुल, सुनिल बाडोई सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे। जुलूस में समाज के युवा व युवति सहित बच्चे नाचते गाते चल रहे थे।