न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत

  • Devendra
  • 10/11/2018
  • Comments Off on न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत के तूफानी शतक से जीता भारत

नई दिल्ली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (103) के तूफानी शतक और जेमिमा रोड्रिग्ज (59) के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से भारत ने यहां गयाना के प्रोविडेंस में जारी आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दे दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेटस ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। बेटस ने 50 गेंद में आठ चौके लगाए।

इसके अलावा कैटे मार्टिन ने 25 गेंद में 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए। भारत की ओर से हेमलता और पूनम राउत ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने एक समय 40 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन, इसके बाद हरमनप्रीत और जेमिमा ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया।

कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही पूरे कर दिए। उन्होंने 51 गेंदों पर अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के उड़ाए। हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है। वह भारत की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला भी बनी। उनके अलावा जेमिमा ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए। जेमिमा का यह चौथा अर्धशतक है। तानिया भाटिया ने नौ, स्मृति मंधाना ने दो, हेमलता ने 15 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद दो रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लेह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar