
बिजयनगर। स्थानीय कृषि मंडी चौराहा पर स्थित महालक्ष्मी होण्डा शोरूम के सामने शनिवार सुबह एक चलती वैन में आग लग गई, गनीमत रही कि राहगीरों ने वैन चालक को समय रहते सर्तक कर दिया इससे हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पुष्पक कोरियर के प्रो. मोहम्मद हुसैन वैन में डाक भरकर फाटक की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान शोरूम के सामने वैन के निचले हिस्से मे आग लग गई। इसपर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने वैन को रूकवा लिया आैर हुसैन को आग लगने की जानकारी दी, लोगों ने तुरन्त आग पर काबू पाया।