गुलाबपुरा। कस्बे के श्रीराम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर महाआरती के पश्चात् श्रद्धालुओं को पंगत में बिठाकर प्रसाद खिलाया गया। मंदिर के महंत चेतनदासजी महाराज के सानिध्य में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाजसेवी प्रेमनारायण सोनी ने बताया कि अन्नकूट का प्रसाद मिल की शिफ्ट से लौटते समय श्रमिकों को भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अन्नकूट महोत्सव में लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार खारी नदी के तट पर स्थित दाता सांवरा धाम पर भी अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
- Devendra
- 11/11/2018
- Comments Off on संतों व भक्तों ने पंगत में अन्नकूट का प्रसाद लिया