सार्वजनिक धर्मशाला के प्रवेशद्वार का लोकार्पण

  • Devendra
  • 11/11/2018
  • Comments Off on सार्वजनिक धर्मशाला के प्रवेशद्वार का लोकार्पण

गुलाबपुरा। कस्बे में सार्वजनिक धर्मशाला के प्रवेशद्वार का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा-आगूँचा के लोकेशन हेड राजेन्द्र प्रसाद दशौरा थे। इस मौके पर दशौरा ने अपने उद्बोधन में समाजसेवा को पुण्य का कार्य बताया, उन्होंने सार्वजनिक धर्मशाला में विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरों की जरूरत के लिए जागरूक समाज भागीदार बनकर समाजसेवा करता है उससे बढ़कर नेक कार्य और कोई नही है, साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में शिविर का आयोजन करेंगे तो लोगों को अधिक सुविधा मिलेंगी उन्होंने जिंक व अपने स्तर पर भी सहयोग देने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि भीमसिंह संचेती, कलकत्ता के उद्योगपति मदनलाल तोषनीवाल ने भी सार्वजनिक धर्मशाला के विकास को सराहनीय बताते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की भावना से आगे बढ़े। धर्मशाला में शादी समारोह के समय भी जरूरतमंदों को सुविधा मिले। इसके लिए और कक्ष बनाए जाने की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि दशौरा ने भामाशाह दिनेश तोषनीवाल, रतनलाल काबरा, कैलाश लढ़ा का प्रबंध समिति की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

धर्मशाला के मंत्री इन्द्रचंद टेलर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला की स्थापना 45 वर्ष पूर्व जन सहयोग से हुई थी। वर्ष 2005-06 में समिति ने कार्य संभाला तब से लेकर अब तक 45 लाख रूपये विकास कार्यो पर खर्च हो चुके है। प्रबंध समिति ने आगामी निर्माण की योजना प्रस्तुत की। समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी पुरूषौत्तम नवाल, मधुसूदन पारीक, किशोर राजपाल, रामदेव खारोल, प्रेमनारायण सोनी, देवीलाल माली, शिवसिंह राठौड़ व नन्दलाल तोषनीवाल आदि मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar