झुंझुनूं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी धर्मवीर अशोक ने कहा है कि बसपा विधानसभा चुनाव में राज्य की पूरी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। श्री अशोक ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल बसपा का किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं हैं और वह आगामी सात दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं जिले कि सात विधानसभा सीटों में दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि झुंझुनूं से राजेश सैनी और सूरजगढ़ से कर्मवीर यादव को बसपा प्रत्याशी बनाया गया हैं। उन्होंने कहा कि शेष सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई जिसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने गठबंधन पर कहा कि अगर गठबंधन होगा तो इसका फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए मायावती झुंझुनूं आयेगी।