संसद के अागामी सत्र में राम मंदिर के लिए कानून पारित कराये सरकार: विहिप

  • Devendra
  • 11/11/2018
  • Comments Off on संसद के अागामी सत्र में राम मंदिर के लिए कानून पारित कराये सरकार: विहिप

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को विश्वास व्यक्त किया कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित करायेगी जिससे वहां कानूनी तरीके से मंदिर का निर्माण हो सकेगा।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेंलन में कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक लायेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बाहर के नेता भी दलगत भावना से ऊपर उठकर इसका समर्थन करेंगे तथा इसे भारी बहुमत से पारित करेंगे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर दबाव भी बनाया जायेगा और इसके तहत धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभी राज्यपालों को ज्ञापन दिया है जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कानून बनाने की मांग की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि 25 नवम्बर को अयोध्या, नागपुर और बेंगलूरु में मंदिर निर्माण की मांग को लेकर जनसभायें की जायेगी। अयोध्या में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में संत भी हिस्सा लेंगे। अागामी नौ दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भी विशाल रैली आयोजित की जायेगी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar