अलवर। राजस्थान के अलवर में गौ तस्कर उमर खान की मौत के उठ रहे सवालों के बीच अलवर पुलिस ने गौतस्करी के 140 मामलों में सौ से अधिक लोगों के लिप्त होने का मामला उजागर किया है।
पुलिस ने अब तक अलवर ,भरतपुर एवं दौसा जिले में अकेले घाटमिका गांव में 75 लोगों के खिलाफ गौतस्करी में मामलों में चालान पेश किया है। इन लोगों के खिलाफ एक से अधिक मुकदमें दर्ज है। तीस चालीस लोगों के खिलाफ 15 से 20 तक मुकदमें दर्ज है। पुलिस 140 से अधिक मामलों की जांच कर रही है जिनमें 100 से अधिक लोगों के नाम शामिल है तथा इनके अभी चालान पेश नहीं हुए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि उमर खान के साथी ताहिर के खिलाफ़ पांच मुकदमें है जबकि जावेद उर्फ जफ्फार के खिलाफ अभी कोई आरबीए एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं मिला है। लेकिन वह चोरी की गाड़ी को गौ तस्करी में इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए पुलिस उसके चोरी और लूट के मामलों की जांच कर ही है। जफ्फार के पिता स्माइल के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गत 10 नवम्बर को मिली पिकअप गाड़ी में जप्त गायों का मैडकिल बोर्ड से मैडकिल करवाया है जिसमेेें डाॅक्टरों की रिपोर्ट मिल गई है।
- Devendra
- 17/11/2017
- Comments Off on अलवर में सौ लोगों के खिलाफ गौतस्करी के मामले दर्ज