जयपुर। बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध के मामले में राजपूत समाज के साथ मुस्लिम, मीणा और ब्राह्मण समाज भी जुट गए हैं तथा क्षत्रिय समाज के एक संगठन ने तो फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की गर्दन काट कर लाने वाले को पांच करोड़ रुपये देने तक की घोषणा कर सनसनी फैला दी है।
फिल्म के विरोध में चल रहे राजपूतों के आंदोलन को आज उस समय और बल मिल गया जब जयपुर में ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन करते हुए अपने खून से हस्ताक्षरित एक पत्र राजपूत समाज के पदाधिकारियों को सौंपा। इस पत्र में फिल्म के विरोध में चल रहे आंदोलन में हर तरह का साथ देने की घोषणा की।
उधर अजमेर की ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिश्ती दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन ने राजपूत समाज के आंदोलन को जायज ठहराते हुए मुस्लिम समाज से उनका समर्थन करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही लालसोट विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा जिले नांगल थाने में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका के खिलाफ भावनाएं भड़काकर अशांति फैलाने की कोशिश करने का परिवाद दर्ज कराया है।