
बिजयनगर। निकटवर्ती जालिया द्वितीय ग्राम में छह दिनों के लम्बे अंतराल पर पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा हैं। पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने पानी की टंकी के बाहर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करते हुए तुरन्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की हैं। ग्राम की पेयजल निगरानी समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश छीपा, घीसालाल गुर्जर, जगदीश माली, पारसमल शर्मा, संजय डोल्या, इमरान खान, माया देवी, पुखराज अग्याल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर से ग्राम में छह दिनों के लम्बे अंतराल में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मजबूरन आमजन को घरों में पानी के टेंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।