सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले की जल्द सुनवाई की मांग ठुकराई

  • Devendra
  • 12/11/2018
  • Comments Off on सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले की जल्द सुनवाई की मांग ठुकराई

नई दिल्‍ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की अर्जेन्सी बताते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले मे पहले ही आदेश कर चुका है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद पर महज तीन मिनट में मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2019 तक टाल दी थी। बता दें कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस.के. कौल और जस्टिस के.एम. जोसेफ़ की पीठ ने की थी। पहले इस मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की पीठ कर रही थी। मामले की सुनवाई किस तारीख से शुरू होगी, इसका फैसला भी जनवरी में ही होगा। सुनवाई हर रोज होगी या नहीं, इस पर भी अभी निर्णय नहीं हुआ है।

राम मंदिर निर्माण में देरी से नाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने रविवार को एक दिन का सांकेतिक अनशन किया। उन्होंने ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर संत समाज और हिंदुओं के क्रांति करने से पहले ही सरकार को सकरात्मक पहल करनी चाहिए। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए किसी क्रेन की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वहां पर पत्थर तराशे हुए रखे हैं। संतों के आह्वान पर हिंदू समाज एवं श्रीराम भक्त खुद मंदिर का निर्माण कर लेंगे।

अयोध्या विवाद के हल की उम्मीद अब आपसी सहमति और अदालत से कानून बनाने की मांग पर टिकती जा रही है। मंदिर निर्माण से जुड़ी यह उम्मीद 25 नवंबर को और मुखरित होगी, जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रामनगरी में सभा करेंगे और केंद्र सरकार से मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग करेंगे। इसी तारीख को विहिप के संयोजन में संत-सभा प्रस्तावित है।

शीतकालीन सत्र में सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून ला सकती है। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने शनिवार को दैनिक जागरण से वार्ता में यह बात कही। वह अजीमाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद जाने के दौरान सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव अगले वर्ष होने हैं ऐसे में राम मंदिर मुद्दे को हवा देने के सवाल पर स्वामी जी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चुनाव आ रहे है इसलिए सरकार को राम मंदिर याद आई। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून ला सकती है। धर्म संसद इसके लिए लगातार सरकार के संपर्क में है, जल्द निष्कर्ष निकलेगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar