बिजयनगर। भारत विकास परिषद् की स्थानीय शाखा का दीपावली स्नेह मिलन होटल एन.चन्द्रा. पैलेस पर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, संरक्षक काशीराम जागेटिया, संरक्षिका चन्द्रकला पोखरना, शाखा अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव सीए जितेन्द्र पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष विनोद नाहर, रूपचन्द नाबेड़ा, दिलीप मेहता, विनोद त्रिपाठी, रतनलाल नाहर, सुरेन्द्र सिंघवी, पंकज पीपाड़ा, धनालाल जैन, विमल कोठारी, महावीर जांगिड़, गौतम बुरड़, राजेन्द्र पामेचा, अशोक गोयल, सत्यनारायण जोशी, वीरचन्द जैन, जिनेश सुराणा, विकास नाहर, प्रकाश अब्बानी, साहब शरण आचार्य, ओमप्रकाश नागौरी, ज्ञानचंद नाहर, राकेश गर्ग, प्रहलाद रायसिंघानी, डीसी जैन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
- Devendra
- 13/11/2018
- Comments Off on भाविप का स्नेह मिलन समारोह आयोजित