
बिजयनगर। जैन सोशल ग्रुप एवं जैन सोशल ग्रुप यूथ का दिवाली स्नेह मिलन समारोह मेवाड़ा पैलेस में आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दिवाली स्नेह मिलन में ग्रुप के सदस्य योगेन्द्रराज सिंघवी का नगर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यो में योगदान पर सम्मान कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। स्नेह मिलन में एक मिनट प्रतियोगिता, लाइव गीत प्रतियोगिताए आयोजित हुई व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ग्रुप के अध्यक्ष सुरेन्द्र्र नाहर, पुखराज डाँगी, सुखराज मंडिया, तेजमल बुरड़, नरेन्द्र्र बडौला, हंसराज पोखरना, अनिल नाबेडा, अजय पोखरना, दिलीप मेहता, अविनाश गादिया, दिलीप तलेसरा, यूथ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघवी, गौतम भंसाली, महावीर पामेचा, ज्ञानचंद खाब्या, दिनेश ढ़ाबरिया, प्रीतम बड़ौला, सुभाष लोढा, विकास चौरडिया, जितेन्द्र छाजेड़, अशोक नाबेडा, रूपचंद नाबेडा सहित सदस्य शामिल रहे। ग्रुप के सचिव चैनसिंह चपलोत ने सभी का सहयोग पर आभार ज्ञापित किया।