
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। एक के बाद एक कई दिग्गज नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। भाजपा को यहां एक और बड़ा झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
हबीबुर्रहमान का कहना है कि वह इस बार भी नागौर से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा आज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को भेज दिया है। मेरा टिकट काटे जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है इसलिए मैंने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में हैं और अपने समर्थकों से चर्चा के बाद ही भविष्य का फैसला करेंगे।
नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान मंत्री भी रह चुके हैं और इस बार भाजपा की सूची में नाम नहीं होने से बेहद नाराज थे। इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। बता दें कि भाजपा में टिकट को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है और नाराज नेताओं के इस्तीफों का दौर चल रहा है। सोमवार को ही मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल ने पहले मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया फिर भाजपा भी छोड़ दी। इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले घनश्याम तिवाड़ी और हनुमान बेनीवाल जैसे नेता भी पार्टी छोड़ चुके हैं।