
अजमेर। टिकट कटने से नाखुश नजर आए किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा है कि आखिर पार्टी ने जो फैसला लिया है वह सोच समझ कर ही लिया होगा। वर्ष 2013 में 31074 वोटों से भारी जीत के बावजूद टिकट कटना मेरी समझ से परे है। ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो बूथ कमेटी का सदस्य भी नहीं है और कभी एक दिन पार्टी में काम नहीं किया। यह बात मेरे भी गले नहीं उतर रही है।
चौधरी ने कहा कि मैं पांच साल मेें एक दिन भी जयपुर में नहीं रूका और हमेशा अपने क्षेत्र में रहता हूं, हर सुख दु:ख में शहरी और ग्रामीण लोगों, कार्यकर्ताओं के बीच में रहता हूं। केंद्र और राज्य सरकारी की सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में मैंने रात दिन एक कर दिए। यदि टिकट काटने से पहले मुझे मेरी पार्टी टिकट काटने का कारण बता देती तो मुझे तसल्ली होती।
चौधरी ने कहा कि मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और कमल का फूल और भाजपा पार्टी मेरी मां है। लेकिन सभी कार्यकर्ता मेरे पास आ रहे है और त्याग पत्र देने की बात कह रहे है। लेकिन मैं रात से ही उन्हें समझा रहा हूं कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाए। कार्यकर्ता कह रहे है कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जिसने पार्टी के लिए एक दिन काम नहीं किया, उसके लिए हम कैसे काम करेंगें।