बजरंग पूनिया ने रचा इतिहास, 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर वन पहलवान बने

  • Devendra
  • 13/11/2018
  • Comments Off on बजरंग पूनिया ने रचा इतिहास, 65 किग्रा वर्ग में दुनिया के नंबर वन पहलवान बने

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने शनिवार को कुछ ऐसा कर दिखाया जो किसी और पहलवान ने अभी नहीं किया। पूनिया ने 65 किग्रा वर्ग में शीर्ष विश्व रैंकिंग हासिल कर ली है। मौजूदा सत्र में पांच पदक जीतने वाले 24 साल के बजरंग यूडब्ल्यूडब्ल्यू की सूची में 96 अंक के साथ रैंकिंग तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं। वह बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में वरीयता पाने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं। पूनिया ने इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।

बजरंग ने दूसरे स्थान पर मौजूद क्यूबा के एलेजांद्रो एनरिक व्लाडेस टोबियर पर मजबूत बढ़त बना रखी है जिनके 66 अंक हैं। बजरंग ने विश्व चैंपियनशिप के करीबी सेमीफाइनल में टोबियर को हराया था। रूस के अखमद चाकेइव (62) तीसरे जबकि नए विश्व चैंपियन ताकुतो ओटोगुरो (56) चौथे स्थान पर हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग ने कहा, ‘हर एथलीट अपने करियर में दुनिया का नंबर एक बनने का सपना संजोता है। अगर मैं विश्व चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक के साथ नंबर एक बनता तो यह बेहतर होता।

बजरंग देश के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं जिन्हें रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह मिली है जबकि भारत की पांच महिला पहलवान अपने-अपने वर्ग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं। विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सिर्फ चौथी भारतीय महिला पहलवान बनी पूजा ढांडा महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में 52 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वहीं रितु फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में 33 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में 29 अंक के साथ सातवें जबकि नवजोत कौर (32) और किरण (37) 68 और 76 किग्रा वर्ग में नौवें स्थान पर काबिज हैं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar