अनंत कुमार की अंतिम यात्रा में कई केंद्रीय मंत्री समेत विपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • Devendra
  • 13/11/2018
  • Comments Off on अनंत कुमार की अंतिम यात्रा में कई केंद्रीय मंत्री समेत विपक्ष के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बेंगलुरु। भाजपा के दिग्गज नेता और मोदी सरकार में मंत्री अनंत कुमार का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वो पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले राजनीति के तमाम दिग्गज नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं।

अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत राजनीति के कई कद्दावर नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। इनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को ही अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए थे। पीएम मोदी वाराणसी से सीधे बेंगलुरु पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अनंत कुमार के परिवार से भी मुलाकात की थी।

अनंत कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत मोदी कैबिनेट के कई दिग्गज नेता पहुंचे। इसके अलावा अनंत कुमार के करीबी माने जाने वाले बीएस येदियुरप्पा और सदानंद गौड़ा भी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं विपक्ष से भी कई बड़े नेताओं की मौजूदगी अनंत कुमार की शोक सभा में देखने को मिली।

विपक्ष से कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राव ने भी अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि 59 साल की उम्र में अनंत कुमार का निधन बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में हो गया था। 1987 में राजनीति में आए कुमार महज 38 साल की उम्र में वाजपेयी कैबिनेट में पहली बार 1998 में केन्द्रीय मंत्री बने। वो अटल जी की कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री थे। उसके बाद से ही वह हमेशा भाजपा में महत्वपूर्ण व्यक्तित्व बने रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar