हिन्दुस्तान जिंक देश की दस शीर्ष कंपनियों में शामिल

  • Devendra
  • 14/11/2018
  • Comments Off on हिन्दुस्तान जिंक देश की दस शीर्ष कंपनियों में शामिल

उदयपुर। वेदांता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक भारतीय प्रबन्धन संस्थान उदयपुर(आईएमएस)द्वारा सीएसआर सस्टेनबिलिटी रेंकिंग्स. 2016.17 के एक स्टेडी डेटा द्वारा देश में 9वीं उत्कृष्ट रेंक प्रदान की गयी है। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्पोरेट कम्युनिकेशन पवन कौशिक ने आज यहां बताया कि आईएमएस द्वारा देश की 218 कंपनयिों का स्टेडी सर्वे किया गया था जिसमें टॉप दो सौ कंपनियों के बिक्री निष्पादन को आधार माना गया है।

इस सर्वे में 171 निजी क्षेत्र की तथा 47 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की प्रतिभागिता रही है जिसमें 135 मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर से तथा 83 सर्विस सेक्टर से है। इसके तहत हिन्दुस्तान जिंक दस टॉप कंपनियों में शामिल किया हैं। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक कार्यों में महिला एवं बाल विकास, कुपोषण, महिला शक्तिकरण, बालिका शिक्षा, नंदघर, माईनिंग एकेडमी, फुटबाल एकेडमी, गांवों में आधारभूत सुविधाएं तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना आदि अनेकों क्षे़त्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar