बिजयनगर। खारीतट डिजिटल एवं खारीतट सन्देश साप्ताहिक समाचार पत्र की ओर से बिजयनगर गुलाबपुरा व आस-पास के गांव के लोगों के लिए चेहरा पहचानो प्रतियोगिता का शुभारम्भ 15 नवम्बर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1000 रुपये का कैश वाउचर, द्वितीय स्थान वाले विजेता के लिए 750 रुपये का कैश वाउचर, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता के लिए 500 रुपये का कैश वाउचर, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 250 रुपये का कैश वाउचर एवं पांचवा स्थान प्राप्त विजेता को 100 रूपये का कैश वाउचर उपहार स्वरूप दिया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को चेहरा पहचानो प्रतियोगिता का जवाब भरकर अखबार की कतरंग को बिजयनगर में गोधा मोबाईल, रेलवे फाटक के नीचे व कृष्णा कम्प्यूटर पीपली चौराहे पर स्थित बॉक्स में डाल सकते हैं। इसी प्रकार गुलाबपुरा गोधा मोबाईल भीलवाड़ा रोड़, सुराणा इलेक्ट्रो वर्ल्ड, भदादा बाग स्थित बॉक्स में भी डाल सकते हैं। खारीतट डिजिटल एप्प पर भी कांटेस्ट में जवाब प्रविष्ट कर सकते हैं। अखबार की कटिंग निश्चित स्थानों के बॉक्स में शनिवार शाम 8 बजे तक डाल सकते है व खारीतट डिजिटल एप्प पर शनिवार रात्रि 12 बजे तक जवाब प्रविष्ट कर सकते हैं। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक मंडल की ओर से रविवार को किया जायेगा। प्रतियोगिता के तहत हर तीन माह में बम्पर ड्रॉ होगा। जिसमें 2500 रुपए का कैश वाउचर कृष्णा कम्प्यूटर बिजयनगर द्वारा दिया जाएगा, किन्तु बम्पर ड्रा के लिए खारीतट सन्देश मोबाइल एप्प प्रतियोगियों के लिए ही मान्य होगा। अखबार की कतरंग मान्य नहीं होगी।