
बिजयनगर । मेवाड़ा कलाल समाज भीलवाड़ा-अजमेर की ओर से बुधवार को आराध्य देव श्री सहस्रबाहु अर्जुनजी भगवान की जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा तेजा चौक से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेवाड़ा पैलेस पहुंची। शोभायात्रा में सम्पूर्ण मेवाड़ा कलाल समाज के पुरुष ध्वल वस्त्र में व महिलाएं चूंदड़ी धारण किए हुए आराध्य देव के जयघोष के साथ चल रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि हगामीलाल मेवाड़ा ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में रथ के साथ 101 महिलाओं सिर पर कलश धारण कर चल रहीं थी। इस दौरान समिति के पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। शोभायात्रा के बाद समाज के वृद्धजनों का सम्मान किया गया।