स्काउट-गाइड : तृतीय सोपान जांच शिविर प्रारम्भ

  • Devendra
  • 14/11/2018
  • Comments Off on स्काउट-गाइड : तृतीय सोपान जांच शिविर प्रारम्भ

बिजयनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर एवं मंडल मुख्यालय अजमेर के आदेशानुसार स्थानीय संघ का तीन दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर का शुभारम्भ स्थानीय बी.के. मेमोरियल सेन्ट्रल स्कूल में किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि साहब शरण जे आचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड हमेश सेवा कार्यो के तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सहायक जिला कमश्निर गाइड श्रीमती कुंजलता सारस्वत ने कहा कि स्काउट गाइड सभी से मित्रता पूर्वक व्यवहार करता हैं। अन्य जीवों पर भी दया की भावना रखता हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दुर्गालाल राव, ओमप्रकाश व्यास, सत्यनारायण शर्मा, अमित कुमार उपाध्याय थे। शिविर में प्रशिक्षक की भी भूमिका सीमा शर्मा, अशोक अमरवाल, टीकमचन्द मेवाड़ा, प्रणव शर्मा, देऊ भील, श्वेता लोढ़ा, मंजू भाटी, रश्मि जैन, सुनिल शर्मा, सत्या कंवर, शकुन्तला जैन, ताहिल मोहम्मद सुखदेव आरटिया ने निभाई। शिविर में स्काउट गाइड ने स्काउट प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, झण्डा गीत, विशेष प्रकार की गाठों का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन सचिव धीरजसिंह चौहान ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सचिव सुखदेव आरटिया ने किया। प्रशिक्षण में 160 स्काउट गाइड, दस विद्यालय भाग ले रहे हैं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar