गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) स्थानीय खेड़ा चौसला में आयोजित 5 दिवसीय स्काउट गाइड रैली के तीसरे दिवस विविध गतिविधियों का संचालन किया गया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गणेश मंदिर बस स्टैंड देवनारायण परिसर आदि में श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य कालूराम भांबी, सुरेंद्र माहेश्वरी के सानिध्य में कराया गया। एडवेंचर गतिविधियों के अंतर्गत साहसिक कार्यो का अभ्यास कराया गया। बौद्धिक विकास हेतु निशानेबाजी एवं पहेलियों के माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज से ही आगामी तीन दिवस द्वितीय व तृतीय सोपान का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ कैंप फायर के अंतर्गत सुगम संगीत एवं एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आमंत्रित वक्ताओं में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राजेश गैस सर्विस के जीएल यादव ने बालकों को प्रेरणास्पद उद्बोधन देकर समाजसेवा के लिए प्रेरित किया कल चतुर्थ दिवस प्रातः 10:00 बजे उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा एवं विकास अधिकारी सीमा गौड के सानिध्य में स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा।
- Devendra
- 17/11/2017
- Comments Off on स्काउट गाइड रैली के तीसरे दिन हुई विविध गतिविधियाँ