बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के तत्वावधान में प्राथमिक शोध कार्य का प्रस्तुतिकरण मदसवि अजमेर के शोध निदेशक डॉ. के.के. स्वामी, डॉ. पी.के. शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन, वाणिज्य एवं प्रबंध की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता जैन के समक्ष सभी शोधार्थियों द्वारा किया गया। ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय को इस वर्ष मदसवि अजमेर का शोध अध्ययन केन्द्र बना दिया गया है। इसमें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के शोधार्थी अध्ययनरत है। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के सहायक प्रवक्ता पंकज निगम, नीरज शर्मा, अभिषेक पारीक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उप्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
- Devendra
- 17/11/2017
- Comments Off on शोध कार्य किया प्रस्तुत