बाड़मेर। (वार्ता) 63वीं राष्ट्रीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के बारह खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं।
जूडो के कोच खेमाराम चौधरी तथा भगराज मायला ने आज बताया कि इसके लिए जिले की दस छात्राओं तथा दो छात्रों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर को 11 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक प्राप्त हुए थे जिसके पश्चात् राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व हुई क्वालीफाई ट्रायल में 11 स्वर्ण पदक के साथ एक रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर क्वाॅलीफाई किया।
जूनियर तथा सीनियर दोनो वर्गो में छह-छह खिलाडि़यों का चयन हुआ है। जूनियर वर्ग के खिलाड़ी 24 से 28 नवम्बर तक नदियाड़ गुजरात में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें वहीं सीनियर वर्ग के खिलाड़ी 26 से 30 नवम्बर तक रेवा भोपाल मध्यप्रदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में बारह खिलाडि़यों का चयन