मुंबई.सेंसर बोर्ड ने फिल्म पद्मावती मेकर्स को वापस कर दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई को सोर्सेस ने बताया कि ऐसा टेक्निकल वजहों से किया गया है। सेट नॉर्म्स पर फिल्म का रिव्यू करने के बाद ही फिल्म मेकर्स इसे बोर्ड को वापस भेजेंगे। इस बीच, फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के CEO अजीत अंधरे ने कहा- फिल्म की रिलीज टालने की बातें पूरी तरह से बेसलेस हैं। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ये बात कही जा रही थी कि पद्मावती के विरोध और पॉलिटिकल प्रेशर के चलते फिल्म मेकर्स ने रिलीज 12 जनवरी तक टाल दी है। फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर है।
पद्मावती पर क्यों किया जा रहा है विरोध?
– राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
– राजपूत करणी सेना का मानना है कि इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। लिहाजा, रिलीज से पहले यह फिल्म पार्टी के राजपूत रिप्रेजेंटेटिव्स को दिखाई जानी चाहिए।
– राजस्थान के राजघराने भी फिल्म के विरोध में हैं। उन्होंने इसके एक गाने में घूमर नृत्य के दौरान दीपिका के पहनावे पर सवाल उठाए हैं।