कोलकाता: भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण भाव और उनकी फिटनेस को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है. श्रीधर ने यहां कहा कि कप्तान विराट कोहली देश के लिए खेलने का मौका तब तक नहीं चूकेंगे जब तक वह फिट हैं.आराम के लिए वे (कोहली) तभी कहेंगे जब उनके शरीर को जरूरत महसूस होगी. गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. कई विशेषज्ञों को लगता है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान विश्राम दिया जाना चाहिये, लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ही विश्राम लेंगे.श्रीधर ने कहा, ‘टीम का हर खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर फख्र महसूस करता है. ज्यादातर खिलाड़ी हर मैच को खेलना चाहते है. जैसा कि मैं विराट को जानता हूं उनमें यह भावना और भी अधिक है. जब तक शरीर का साथ है वह मैच से एक सेकेंड के लिये भी नहीं हट सकते हैं.’
- 01glld3citdecc4m6kba
- 18/11/2017
- Comments Off on विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण भाव को देखकर फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कही यह बात