श्रीनगर। (वार्ता) जम्मू कश्मीर में 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी यातायात के लिए बंद है अौर ऐतिहासिक मुगल रोड पर कल दोपहर बाद से हिमपात के बाद फिसलन के कारण यातायात रोक दिया गया है।
कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है।
यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सोनमर्ग, जोजिला, मीनमार्ग और द्रास में फिर से हुए हिमपात के कारण लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर आज दूसरे दिन दोनों ओर से यातायात बंद है।
उन्होंने कहा कि तापमान में कमी की वजह से बर्फ जमने के कारण खासकर सोनमर्ग-जोजिला और द्रास के बीच सड़क पर फिसलन है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर यातायात बंद कर दिया गया है।
राजमार्ग पर यातायात शुरू का फैसला सड़क की स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा, लेकिन यह मौसम में सुधार होने के बाद ही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ क्षेत्र से जोड़ने वाले 86 किलोमीटर लंबी सड़क पर फिर से हुए हिमपात के कारण यातायात कल दोपहर बाद से बंद है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य है। अधिकारी ने बताया कि हल्के वाहन दोनों ओर से चलेंगे लेकिन आज भारी वाहन जम्मू से श्रीनगर के बीच ही चलेंगे।