स्काउट गाइड प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस महारैली का आयोजन

  • Devendra
  • 18/11/2017
  • Comments Off on स्काउट गाइड प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस महारैली का आयोजन

गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के चतुर्थ दिवस आज महारैली का शुभारंभ उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा के सानिध्य में किया गया। रक्तदान, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अंतर्गत शौचालय निर्माण संबंधी एवं पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ व नशामुक्ति संबंधी नारे लगाते हुए स्काउट गाइड ने गुलाबपुरा का भ्रमण किया एवं स्थानीय कोर्ट परिसर, थाना, प्राज्ञ मिर्गी चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र एवं रेलवे स्टेशन की सफाई का कार्य कुशलता के साथ किया। रैली का जगह-जगह पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया। जिनमें बलवीर मेवाड़ा, गोपेश मेंठानी, अनिल डांगी, लीलाराम चांदवानी, कालूराम भांबी ने अलग-अलग स्थानों पर बालकों को फल एवं खाद्य सामग्री वितरित की। रैली का समापन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने संबोधित कर किया उन्होंने कहा स्वच्छता देश की प्रथम आवश्यकता है इस अवसर पर सहायक कमिश्नर सत्यनारायण नागर, डॉ रूपा पारीक, प्रधानाचार्य कालूराम भांबी, किशोर राजपाल, सचिव राजेंद्र जायसवाल, कीर्ति बाला व्यास, बाबूलाल कालिया, नरेश बारोटिया, गिरिराज वैष्णव, नवलकिशोर टेलर, संपत व्यास्र, प्रधान अनिल चौधरी, संपत मैडम, नोरतमल, गोपाल भील, लक्ष्मण खेतावत, प्रताप लाल रेगर, सुरेंद्र माहेश्वरी, लता गोडसे, इंदिरा छीपा, गोपाल लाल दाधीच, रामदेव रेगर आदि के नेतृत्व में महारैली का सफल आयोजन किया गया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar