जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में बूंदी से गोवर्धनजी दर्शन के लिए जा रहे एक टवेरा गाड़ी के दौसा जिले में खड़े ट्रोले में घुसने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गए।
शिक्षा विभाग में लिपिक बूंदी के इन्दिरा कॉलोनी निवासी यशवंत शर्मा अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ शुक्रवार शाम को किराये की टवेरा गाड़ी लेकर गोवर्धनजी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। तड़के करीब चार बजे दौसा जिले के महुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल के बाहर खड़े ट्रोले में टवेरा गाड़ी घुस गई। हादसे में यशवंत शर्मा (41) पत्नी अंतिमा (37) और मां कलावती (60) सहित चालक महावीर माली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो चालक को झपकी आ गई या कोहरे के कारण आगे खड़ा वाहन दिखाई नहीं दिया। हादसे में पांच अन्य भी घायल हो गए जिनमें से दो को जयपुर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on गोवर्धनजी जा रहे चार लोगों की हादसे में मौत