आज राजपूतों की तो कल मुस्लिम भावना के साथ खेलेंगे ये लोग – दरगाह दीवान

  • Devendra
  • 18/11/2017
  • Comments Off on आज राजपूतों की तो कल मुस्लिम भावना के साथ खेलेंगे ये लोग – दरगाह दीवान

जयपुर। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के वंशज एवं वंशानुगत सज्जादानशीन दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने आज फिर आह्वान किया है कि ‘पद्मावती’ को लेकर मुसलमान खुलकर राजपूतों का साथ दें।
सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग आज राजपूतों की भावनाओं से खेल रहे हैं, ठीक इसी तरह कल मुसलमानों की भावनाओं से खेलेंगे।’ उन्होंने कहा कि राजपूतों का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है। रानी पद्मावती और उनके साथ जौहर करनेवाली 16 हजार महिलाओं ने राजपूतों को ही नहीं सभी समाजों को गौरवान्वित किया है।

रानी पद्मावती के जौहर के लिए सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा कि इतिहास की ऐसी दुर्लभ घटनाएं राजस्थान ही नहीं पूरे देश का सिर ऊंचा कर देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे इतिहास के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar