राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृ शिक्षक सभा में जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा
बिजयनगर। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज मातृ शिक्षक सभा का आयोजन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाशिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तेजपाल उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि एडीओ माध्यमिक प्रथम ओमप्रकाश शर्मा, चन्द्रकला पोखरना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. कुंजलता सारस्वत ने की। सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अनेक माताएं व पिता भी उपस्थित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि उपाध्याय ने छात्राओं को बताया कि एक मां सौ गुरूओं के बराबर होती है, हमें माता-पिता व सभी बड़ों का सम्मान करना चाहिए। एडीओ शर्मा ने छात्राओं को माँ व शिक्षक के मार्गदर्शन में चहुँमुखी विकास हेतु प्रेरित किया। श्रीमती पोखरना ने माँ को सदा आदर व सम्मान देने हेतु प्रेरणा दी। विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती मंजू कुमावत, ने भी रोचक, ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इस अवसर पर आमंत्रित माताओं श्रीमती शीतल देवी तिवाड़ी, श्रीमती मीरा शाह, श्रीमती विद्या देवी, सद्दीक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रचानाचार्या डॉ. सारस्वत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया, कार्यक्रम के अंत में श्रीमती रश्मि वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा ज्योति पोखरना व तृप्ति पीपाड़ा ने किया।