नई दिल्ली। (वार्ता) अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध कर रहे लोगों की ओर से फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण, निर्देशक संजय लीला भंसाली और अन्य को मिल रही धमकियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए फिल्म उद्योग से गोवा में आयोजित 48 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव.आईएफएफआई. का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
सुश्री आजमी ने आज कई ट्वीट किए और फिल्म को लेकर हो रहे विरोध और इससे जुड़े लोगों को मिल रही धमकियों पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने लिखा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय फिल्म जगत के देश के लिए किए गए योगदान की बदौलत ही आईएफएफआई आयोजित करने में सक्षम हुई हैं, लेकिन फिल्म जगत से जुड़े लोगों को खुले आम मिल रही धमकियों के बावजूद सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
उन्होंने 20 से 28 नवम्बर तक गोवा ने आयोजित किए जाने वाले 48 वें आईएफएफआई के बहिष्कार आह्वान करते हुए कहा,“ यह फिल्म महोत्सव वास्वव में ऐसा है, जब 1989 में रंगमंच से जुडे सफदर हाशमी की हत्या के बाद एचकेएल भगत और कांग्रेस ने दिल्ली में आईएफएफआई आयोजित किया था। ”
पद्मावती फिल्म की रिलीज एक दिसम्बर को प्रस्तावित है और राजपूत समुदाय रानी पद्मिनी के फिल्म में कथित रूप से चरित्र हनन को दर्शाये जाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। राजपूत करणी सेना ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने और दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी तक दी है।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on पद्मावती के विरोध में आईएफएफआई का बहिष्कार करे फिल्म उद्योग:शबाना