यहां जन्नत ने ओढ़ ली सफेद चादर

  • Devendra
  • 18/11/2017
  • Comments Off on यहां जन्नत ने ओढ़ ली सफेद चादर

जम्मू। जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर ने सफेद चादर ओढ़ ली है। कश्मीर के सोनमार्ग और गुलमार्ग में बीते बुधवार से बर्फबारी का दौर चल रहा है। जिसके चलते कश्मीर और आसपास के ऊंचाई वाले इलाके शीत लहर की चेपट में आ गए हैं।

मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक घाटी के कुछ ऊपरी इलाके में कल रात बर्फबारी हुई है और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है ।
उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में अफरवात चोटी पर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई ।
सोनमर्ग और गंदेरबल में भी हिमपात हुआ है।
बादल छाए रहने के कारण उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग को छाेड़कर घाटी के अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुलमर्ग में तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar