झांसी। (वार्ता)उत्तर प्रदेश में झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज एक होटल में छापा मारकर 11 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के एक होटल में हवाला का पैसा होने की सूचना मिली थी। मिनर्वा चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ शहर में स्थित पांचाली होटल पर छापा मारा। पुलिस ने होटल विकास केसरी को पकड़ा। उसके पास 11 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये। वह वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र का निवासी है। बरामद रूपयों के संबंध में कागजात मांगे जाने पर वह इसका सही ब्योरा नहीं दे पाया।
पुलिस ने होटल से रूपया बरामद होने की सूचना उड़न दस्ते को भी दी । निकाय चुनाव के दौरान पैसे के लेने देन पर नजर रखने के लिए गठित उड़नदस्ता भी मौके पर पहुंच गया। विकास ने खुद को दवा व्यापारी बताया लेकिन वह अपने पास मिले पैसे का पूरा ब्योरा नहीं दे पाया।
विकास को थाने ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इतनी बड़ी रकम वह किसको देने के लिए लाया था।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on झांसी में निकाय चुनाव से पहले पुलिस ने होटल से पकड़ी 11 लाख की रकम