जयपुर। (वार्ता) अजय ठाकुर और अभिलाषा म्हात्रे को ईरान के गोरगन में 23 से 26 नवंबर तक होने वाली एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्रमश: भारतीय पुुरुष एवं महिला टीमों का कप्तान बनाया गया है।
भारतीय कबड्डी संघ की अध्यक्ष डा मृदुल भदौरिया ने शनिवार को दोनों टीमों की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षाें में पूरी दुनिया में कबड्डी का स्तर काफी ऊंचा उठा है और इसी के मद्देनजर दोनों टीमों का चयन किया गया है। भारतीय कबड्डी टीमें 22 नवंबर की सुबह दिल्ली से तेहरान प्रस्थान करेंगी।
पुरुष टीम की कप्तानी अजय ठाकुर को और महिला टीम की कप्तानी अभिलाषा को सौंपी गई है। पुरुष टीम के उपकप्तान सुरजीत और महिला टीम की उपकप्तान प्रियंका को बनाया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
पुरुष- अजय ठाकुर (कप्तान), दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह ढाका, मनिन्दर सिंह, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रोहित कुमार, सचिन, संदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, सुरजीत और विशाल भारद्वाज। कोच- रामबीर सिंह खोखर, मैनेजर- विंग कमांडर विजय यादव।
महिला-अभिलाषा म्हात्रे (कप्तान), कंचन ज्योति दीक्षित, कविता, मनप्रीत कौर, मारिया मोनिका, पायल चौधरी, प्रियंका, प्रियंका नेगी, रणदीप कौर खेड़ा, रितु, साक्षी कुमारी, स्याली उदय जाधव, शमा परवीन और सोनिया। कोच- बनानी साहा, मैनेजर- मीनू चौधरी।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on एशियाई कबड्डी में अजय और अभिलाषा करेंगे कप्तानी