उदयपुर। (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे के उदयपुर स्टेशन पर कोचिंग डिपो में मेकेनाइज्ड लांड्री ने कार्य करना शुरू कर दिया हैं।
अजमेर मंडल के रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने आज बताया कि डेढ़ टन क्षमता की लांड्री की मशीन की लागत 1.77 करोड़ रुपये हैं तथा इससे तीन हजार बेड रोल सेट प्रतिदिन धोये जा सकते हैं। इसकी स्थापना का काम गुडगांव की कम्पनी मेसर्स सुपर शाइन लांड्री सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है तथा अगले दो वर्ष के लिए इसका संचालन भी इसी कम्पनी के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रारंभ में इस लांड्री में पांच गाड़ियों के रेको की धुलाई की जा रही हैं।
- Devendra
- 18/11/2017
- zero comment