ऑल इंडिया वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हेण्डबॉल प्रतियोगिता

  • Devendra
  • 18/11/2017
  • Comments Off on ऑल इंडिया वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हेण्डबॉल प्रतियोगिता

उदयपुर। (वार्ता) बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल ने गुजरात टेक्नो विश्वविद्यालय अहमदाबाद को आठ गोल से परास्त कर आल इंडिया वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हेण्डबॉल प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।
झीलों की नगरी उदयपुर में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोटर्स बोर्ड की मेजबानी में आज से प्रारंभ हुयी पांच दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कुल आठ मैंच खेले गये। अन्य मेचों में एम.के.के.एस भावनगर ने डॉ. एच.एस. गोड विश्वविद्यालय सागर को 24 गोल से, एस.पी. विश्वविद्यालय वल्लभनगर ने डी.ए. विश्वविद्यालय इन्दौरी को सात गोल से, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने शोलापुर विश्वविद्यालय को 30 गोल से परास्त किया।
प्रतियोगिता के अन्य मैचों में वी.एन.एस.जी. विश्वविद्यालय सूरत ने डी.के. शेखावटी विश्वविद्यालय सीकर को 10 गोल से, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने आरजीपीवी विश्वविद्यालय भोपाल को दो गोल से परास्त कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में बी.के.एन.एम.विश्वविद्यालय जूनागढ़ वॉक ओवर के साथ अगले राउंड में शामिल होगी।
स्पोर्टबोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन आईसीएआर के उपनिदेशक एन.एस.राठोड ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar