जयपुर। (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस पर आयोजित जयपुर समारोह का आज सुबह यहां शुभारंभ हुआ।
तीन महीने तक चलने वाले जयपुर समारोह के शुभारंभ पर मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने भगवान गणेशजी से जयपुर की खुशहाली और विकास की प्रार्थना की। इसके बाद डॉ़ लाहोटी ने गंगापोल गेट पर गंगापोल गेट जयपुर स्थापना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर डॉ.लाहोटी ने बताया कि गंगापोल गेट जयपुर स्थापना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य से इस महत्वपूर्ण स्थान को पहचान मिलेगी। इस मौके विधायक सुरेंद्र पारीक तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इसके बाद आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर पर नगर निगम जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जयपुर कथक केंद्र द्वारा कथक नृत्य भी आयोजित किया गया। जयपुर समारोह के तहत तीन महीनों तक अलग अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटक राजस्थान की संस्कृति से रुबरु हो सके।
- Devendra
- 18/11/2017
- zero comment