जयपुर। (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जिला किसान विकास समिति के संयोजक बिरदीचदं सिगोदिया ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी को लेकर किए जा रहे विलम्ब को राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है।
श्री सिगोदिया ने आज यहां एक बयान में कहा कि सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं करना चाहती है इसलिए कमेटी का गठन कर मामले को उलझाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों को कर्ज माफ कर दिया गया है। इसी प्रकार राजस्थान में भी सरकार को किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें राहत देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थित अन्य राज्यों से बहुत अलग है। यहां सूखा और प्राकृतिक आपदाएं अधिक होती है जिसके कारण किसानों को फसलों का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में सरकार से ऋण लेकर खेती करने वाले किसान को यदि प्राकृतिक आपदा के बाद भी राहत नहीं दी जाती है तो यह किसानों के साथ अन्याय हैं।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on किसानों की ऋण माफी को लेकर किया जा रहा विलम्ब राजनीतिक षड़यंत्र-सिंगोदिया