जयपुर। (वार्ता) राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्य में खनिज मार्बल, ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की दरों की तीस प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की है।
श्रीमती राजे ने प्रदेश के मार्बल, ग्रेनाइट एवं कोटा स्टोन एसोसिएशनों की मांग पर आज खनिज मार्बल (स्लैब्स, टाइल्स एवं अनियमित आकार के ब्लॉक), ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन (डाइमेंशनल-कोटा एवं झालावाड़) पर रॉयल्टी की दरों में की गई तीस प्रतिशत तक की वृद्धि को घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की।
नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी तथा उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न वस्तुओं की जीएसटी दरों में की गई कमी के लिए श्रीमती राजे का आभार जताने आये खनन व्यवसायियों ने जीएसटी तथा रॉयल्टी की दरों में कमी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके व्यवसायियों ने कहा कि जीएसटी के बाद अब रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी होने से माइनिंग उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on मार्बल, ग्रेनाइट एवं लाइमस्टोन पर रॉयल्टी की बढ़ी दरों में कमी-वसुंधरा