जयपुर। (वार्ता) राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रदेश में डेंगू, स्वाइन फ्लू, मलेरिया तथा अन्य रोगों से हो रही मौतों के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
न्यायालय के न्यायाधीश वी एस सिराधना और के सी शर्मा की खंडपीठ ने आज बूंदी निवासी लोकेश ठाकुर की जनहित याचिका की सुनवाई के बाद प्रमुख चिकित्सा सचिव, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, निदेशक चिकित्सा विभाग तथा बूंदी कलेक्टर, बूंदी नगर परिषद आयुक्त को भी नोटिस जारी किए हैं।
याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में डेंगू ,मलेरिया, स्क्रब टाइफस एवं स्वाइन फ्लू के कई मामले बढ़ रहे हैं जिससे रोगियों की मृत्यु दर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बावजूद सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार न पूरी तरह से सफाई पर ध्यान दे रही है और न ही समय पर फॉगिंग करवा रही है। एेसे में ये बीमारियां बढ़ रही है।
न्यायालय ने नोटिस जारी कर सरकार से पूछा है कि कैसे इन बीमारियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
- Devendra
- 18/11/2017
- Comments Off on डेंगू एवं स्वाइन फ्लू से मौतों पर नोटिस