जयपुर। (वार्ता) दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (अपेक्स बैंक) के प्रबंध निदेशक विद्याधर गोदारा ने
दैनिक जीवन में तकनीक के प्रयोग को महत्वपू्र्ण बताते हुए कहा है कि इस दौर में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के लिए इसके साथ कदमताल करते हुए चलने की जरुरत है।
श्री गोदारा आज यहां 64वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत तकनीकी जागरूकता और नकद रहित भुगतान के माध्यम से वित्तीय समावेशन में सहकारिता की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलते आर्थिक परिवेश में दैनिक जीवन में तकनीक का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में इस गति को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सहकारजन में लगातार तकनीकी जागरूकता फैलाने के लिए कार्य किया जा रहा है लेकिन अब इस प्रयास में और तेजी लाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस वित्तीय संव्यवहार करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें इसके लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए एटीएम तथा माइक्रो एटीएम स्थापित किए जा रहे हैं।
- Devendra
- 19/11/2017
- Comments Off on दैनिक जीवन में तकनीक का प्रयोग महत्वपूर्ण-गोदारा