श्रीनगर। (वार्ता) उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये जबकि भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया। वहां दोपहर के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बांदीपोरा के हाजिन के चांदेरगीर में आतंकवादियों के छिपे हाेने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरु किया। सुरक्षा बल जब गांव में एक खास दिशा की ओर बढ़ रहे थे, तो पहले से वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये।
कर्नल कालिया ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आईएएफ का एक गार्ड शहीद हो गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा समाचार मिलने तक चांदेरगीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी थी।
इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों के लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं।